लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ। संवादाता दो विधानसभा क्षेत्रों में 29.6 करोड़ की लागत से 116 विकास कार्यों का रविवार को शिलान्यास किया गया। यह कार्य ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग कराएगा। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 10.68 करोड़ से 42 और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 18.92 करोड़ रुपए की लागत से 74 विकास कार्यों का शिलान्यास वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ. नीरज बोरा, अंजनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। उत्तर विधानसभा का शिलान्यास कार्यक्रम जानकीपुरम स्वागत लॉन में और पश्चिम विधानसभा का मां कृपा बैंक्विट हॉल,बुद्धेश्वर में आयोजित किया गया। नीरज सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सतत प्रयासों से लखनऊ आज सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास और आधुनिकता की मिसाल बन चुका है। एयरपोर्ट के साथ...