लखनऊ, नवम्बर 4 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में तहत उत्तर विधानसभा में बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन केशवनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ जहां मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद थे। इन नेताओं ने सशक्त बूथ सशक्त संगठन पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर चार दिसम्बर तक घर घर कुंडी खटखटाकर मतदाताओं को सूची में शामिल पर जोर दिया। विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा ने राज्य में विशेष गहन मतदाता सूची संशोधन अभियान के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं को हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कमर कसने का निर्देश दिया है। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम ...