गाजीपुर, जून 5 -- गाजीपुर। मानव सेवा समिति श्री हंसयोग आश्रम की ओर से गुरूवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कचहरी स्थित आश्रम के मुख्य द्वार पर शर्बत पिला कर स्वामी सुखियानन्द ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्वामी सुखियानन्द ने बताया कि आज ही के दिन जगत कल्याणार्थ मां गंगा का अवतरण हुआ। जिससे मानव समाज का कल्याण हुआ। राजा भगीरथ के दृढ़ इच्छाशक्ति व प्रयास से वशीभूत होकर मां गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर आना पड़ा और भगीरथ के पीछे पीछे गंगा की धारा प्रवाहित होने लगी। इस जनपद में गंगा की धारा जहा जहा उत्तरवाहिनी प्रवाहित होती है। वहा पर संतो और ऋषियों का वास होता है और ज्ञानगंगा का प्रादुर्भाव होता है, जो गंगा उत्तरवाहिनी क्षेत्र माना जाता है। जिसे लेकर जनपद में मौनीबाबा धाम, कण्व ऋषि, भरत, पवहारी बाबा, महर्षि जमदग्नि, परशुराम जैसे पुरूषो का अवतरण हुआ ...