जयपुर, सितम्बर 11 -- उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में गुरुवार 11 सितंबर 2025 को तकनीकी कार्य किए जाने के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस कार्य की वजह से रोहतक, रेवाड़ी और जिंद रूट पर चलने वाली चार महत्वपूर्ण पैसेंजर गाड़ियां पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों के रद्द रहने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के मुताबिक, आज जो ट्रेनें नहीं चलेंगी, उनमें सबसे पहले गाड़ी संख्या 74018 रोहतक-रेवाड़ी पैसेंजर शामिल है। यह ट्रेन रोज़ाना रोहतक से रवाना होकर कई छोटे स्टेशनों को जोड़ती है, लेकिन आज यह सेवा बंद रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 74015 रेवाड़ी-जिंद पैसेंजर भी आज अपनी यात्रा नहीं करेगी। यह ट्रेन भी यात्रियों के लिए एक अहम कड़ी मानी जाती है। इसके अलावा गाड़ी संख्या ...