मेरठ, मई 17 -- उत्तर रेलवे महाप्रबंधक एके वर्मा का शनिवार को दिल्ली से मेरठ-टपरी रेल सेक्शन का दौरा प्रस्तावित था। उनके निरीक्षण की सूचना के बाद दिल्ली-मेरठ-टपरी और टपरी-शामली-दिल्ली दोनों सेक्शन में रेलवे अफसरों, कर्मचारियों में खलबली मची रही। रेलवे जीएम मेरठ सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन पर बिना रुके ही सीधे टपरी के लिए चले गए। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एसके वर्मा के निरीक्षण के मद्देनजर सिटी और कैंट स्टेशन पर रेलवे अफसरों, कर्मचारियों के साथ रेलवे पुलिस भी अलर्ट रही। सुरक्षा को लेकर स्टेशनों पर विभिन्न प्वाइंट पर रेलवे पुलिस अलर्ट नजर आई। हालांकि उत्तर रेलवे जीएम के मेरठ से टपरी के लिए चले जाने के तुरंत बाद रेलवे पुलिस की अलर्टनेस में कमी दिखी। सिटी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के साथ अन्य तमाम अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट रहे। उनके टपरी-शा...