संभल, मार्च 6 -- क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को स्वर्णिम शताब्दी समारोह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । शताब्दी के स्वर्णिम गौरवमयी 100 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें संस्थान में बने भवनों का उदघाटन, रेलवे संबंधित प्रदर्शनी का आयेाजन किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षार्थियों व अन्य लोगों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान व रेलवे स्टेशन परिसर में कई दिन से तैयारियां चल रही है...