लखनऊ, अक्टूबर 27 -- सर्वर रूम में शार्ट सर्किट से लगी थी आग, कोई जनहानि नहीं लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे मंडलीय अस्पताल में सोमवार की भोर आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीमों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आलमबाग स्थित रेलवे अस्पताल के भूतल में बने सर्वर रूम में सोमवार की भोर शार्ट सर्किट हो गया। जिससे केवल जलने से क्रिटिकल केयर यूनिट सहित अन्य जगहों पर भीषण धुआं भर गया। जिससे वहां भर्ती मरीज और अन्य लोगों को दिक्कतें होने लगी। आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने दमकल टीम को सूचना देकर आनन-फानन में क्रिटिकल केयर यूनि...