खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के कात्यायनी मंदिर परिसर के निकट बागमती नदी से हो रहे भीषण कटाव को रोकने के लिए तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरु कर दिया है। डीएम नवीन कुमार ने पहल करते हुए जल संसाधन विभाग से अनुमोदन प्राप्त किया।इसके साथ ही बाढ़ प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता को कटाव निरोधी कार्य शुरु कराने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि रविवार को कटाव निरोधी कार्य शुरु कर दिया गया है। कटाव निरोधी कार्य शुरु होने से अब यहां पर हो रहे कटाव पर ब्रेक लगने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बागमती नदी के जलस्तर शुरु होते ही कटाव की रफ्तार ने गति पकड़ लिया था और मंदिर परिसर के निकट कटाव होने के कारण लगातार जमीन नदी के गर्भ में समा रहा था। ऐसे में कटाव निरोधी कार्य शुरु होते ही राहत की सांस लो...