प्रयागराज, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने मंगलवार को एनसीआर मुख्यालय से तिरंगा रैली का शुभारंभ किया। यह रैली मुख्यालय के साथ ही धूमनगंज-झलवा मार्ग से होकर रेलगांव कॉलोनी होते हुए वापस मुख्यालय में समाप्त हुई। हर घर तिरंगा के सेल्फी प्वाइंट पर महाप्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने फोटो खिंचवाई। इस दौरान अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एसपी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...