प्रयागराज, मई 4 -- उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने ऊर्जा संरक्षण और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देशभर में नई मिसाल कायम की है। एनसीआर देश का पहला ऐसा रेलवे जोन बन गया है, जिसके कई कार्यालय भवन शून्य और शून्य-प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर मध्य रेलवे के 10 भवनों को बीईई की ओर से शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। इनमें धौलपुर (राजस्थान) का यात्री आरक्षण कार्यालय, झांसी के वैगन मरम्मत कारखाने का प्रशिक्षण केंद्र, अलीगढ़ का पार्सल कार्यालय, कानपुर विद्युत लोको शेड के चार भवन और प्रयागराज स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के तीन भवन शामिल हैं। एनसीआर ने अगले चरण में 19 अन्य भवनों की पहचान की है, जहां बीईई प्रमाणीकरण की पूर्ण संभावना है। इनमें सूबेदारगंज स्टेशन, एमडीडीटीआई कानपुर, खजुराहो, टीकमगढ...