चंदौली, मई 2 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा 2025 का परीक्षा में सम्पूर्णानन्द संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर की छात्रा सौम्या कुमारी ने उत्तर मध्यमा की परीक्षा में 901 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा के बेहतर प्रदर्शन करने पर गुरुवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य अजय श्याम त्रिपाठी ने सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधानाचार्य अजय श्याम त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय की कुरा गांव निवासी छात्रा सौम्या ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं प्रभुपुर की मुस्कान बानो ने भी 876 अंक प्राप्त कर जिले मे चौथा स्थान प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है। सौम्या के पिता रामजी सिंह यादव गोरखपुर जनपद के सहजनवा...