मेरठ, जुलाई 10 -- सेना के उत्तर भारत(यूबी) एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने बुधवार को सेना के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। गुरुवार को पश्चिम यूपी सब एरिया और आरवीसी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ईसीएचएस अंतर्गत पॉली क्लिनिक का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पूर्व सैनिकों के शौर्य सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूबी एरिया के जीओसी के दौरे को लेकत छावनी क्षेत्र में विशेष सतर्कता के आदेश दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...