नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद नमी बढ़ने और बादलों की छंटने की वजह से अब बर्फीली हवाओं की वजह से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। दिल्ली एनसीआर में भी हवाओं के रफ्तार पकड़ने की वजह से प्रदूषण से राहत मिली है और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। अमरनाथ यात्रा आधार शिविर जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।पंजाब और हरियाणा में 7 डिग्री तक पहुंचा पारा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ,...