प्रयागराज, जून 15 -- एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) की प्रयागराज इकाई की ओर से रविवार को सिविल लाइंस के एक होटल में संगोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों ने रोबोटिक व लेजर सर्जरी तकनीक पर विचार व्यक्त किए। संयोजक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि प्रयागराज सर्जरी के क्षेत्र में उत्तर भारत का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी को विश्वस्तरीय सर्जिकल तकनीकों से लैस करें। आज के परिवेश में लेजर, रोबोटिक और न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी की दिशा में ढांचागत विकास की जरूरत है। इस दिशा में एएसआई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सर्जिकल क्षेत्र में निरंतर नवाचार, शोध और अद्यतन तकनीकी की जरूरत है। देश भर में पहली बार मनाए जा रहे सर्जन्स डे के अवसर पर विशिष्ट डॉक्टरों को शॉल और स्मृति चिह...