नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- मॉनसून ने इस साल उत्तर भारत को जमकर भिगोया है। अब धीरे-धीरे इसकी रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। मूसलाधार बारिश में आती कमी से पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्से, जहां पर हजारों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं उन्हें राहत मिली है। हालांकि आईएमडी ने राजस्थान में बहुत भारी बारिश के जारी रहने की चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी भाग में बना कम दबाव का क्षेत्र तेज होकर अवदाब में बदल गया है। इसके प्रभाव के चलते पिछले 24 घंटों में राज्य में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होगी। IMD के अधिकारियों के मुताबिक जालौर जिले के सांचौर में सबसे ज़्यादा 210 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रह सकती है। राजस्थान से ...