मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर। युद्ध को लेकर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों के टिकट लगातार रद्द कराये जा रहे हैं। खासकर पंजाब के अमृतसर, अंबाला और जम्मूतवी के टिकट रद्द कराये जा रहे हैं। बताया जाता है कि उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या में 20-30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हालांकि, रेलवे ने परिचालन को सामान्य बताया है। अमृतसर से मुजफ्फरपुर आने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस, 12203 गरीबरथ, 15212 जननायक परिचालित की जा चुकी है। वहीं देर रात करीब 10.45 मिनट पर आम्रपाली भी अमृतसर से मुजफ्फरपुर होकर कटिहार के लिए चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...