नई दिल्ली, मई 31 -- UP Rain, Weather Update 31 May: इस साल देश में समय से पहले ही मॉनसून की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही। इस बीच, मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी एक जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। केरल, तटीय कर्नाटक में अगले चार से पांच दिनों, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में दो जून, कोंकण, गोवा में तीन जून तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 31 मई, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 31 मई और एक जून को भारी बारि...