एटा, सितम्बर 30 -- उत्तर भारत में अपनी हैरतंगेज तलवारबाजी, प्रदर्शन का लोहा मनवाने वाले एटा के मशहूर काली मंडल राम नवमी पर शहर में जुलूस निकाल धूम मचाएंगे। जिन्हें सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के अलावा व्यापारी और रामलीला मंडल के पदाधिकारी विभिन्न प्रकार के उपहार देकर पुरस्कृत करेंगे। मंगलवार को श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी कमेटी के मेला व्यवस्थापक अनिल शर्मा टिल्लू ने बताया कि रामनवमी पर शहर के एक दर्जन से अधिक काली अखाड़े ढोल-ताशों की धुन के साथ सुबह से ही मां काली के विशाल मुकुट एवं तलवारों का पूजन करने शहर के प्रमुख काली मंदिर पहुंचेगे। उसके बाद दोपहर में काली माता के मुख्य चेहरों को पहन तलवारबाजी करने के वाले एवं साइडर कलाकारों का आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया जाएगा। मंडल के अन्य कलाकरों को विभिन्न प्रकार के देवी-देवाओं के स्वरुपों में सज...