जयपुर, नवम्बर 17 -- उत्तर भारत से बहकर आ रही तेज़ उत्तरी हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। तापमान में अचानक गिरावट के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के चार जिलों-सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर-में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले एक सप्ताह तक मौसम के इसी रुख में बने रहने की संभावना जताई है, यानी प्रदेश में सर्दी का शुरुआती दौर इस बार काफ़ी कड़ा रहने वाला है। रविवार को शेखावाटी क्षेत्र-सीकर, चूरू, झुंझुनूं-के साथ नागौर, जोधपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के आसपास के इलाकों में शीतलहर का गहरा असर देखने को मिला। सुबह और शाम के समय उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई, जबकि दोपहर को निकली धूप ने कुछ राहत दी। लेकिन शाम ढलते ही फिर से तेज़ ठंड लौट आई और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सीजन का नया रिकॉर्ड बना गया। प...