हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर इंटर स्टेट मीटिंग में मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कांवड़ मेला प्रदेश ही नहीं पूरे उत्तर भारत की धार्मिक आस्था से जुड़ा मेला है। इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी पड़ोसी राज्यों से तालमेल किया गया है। कहा कि कांवड़ मेला आस्था का मेला है इसलिए प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि हर शिवभक्त बिना किसी विघ्न के शांतिपूर्वक अपनी यात्रा पूर्ण करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...