कानपुर, नवम्बर 28 -- उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में हुई उथल-पुथल के कारण उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हवा की दिशा बदलने से अब सर्दी ने गलन का रूप ले लिया है। कानपुर में रात का तापमान 08.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है। हालांकि बुधवार के मुकाबले इसमें एक डिग्री की मामूली वृद्धि हुई है (बुधवार को 07.2degC था), लेकिन ठंड के अहसास में कोई कमी नहीं आई है। पूरे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है, जिसमें मेरठ (07.5degC), गौतमबुद्ध नगर (07.7degC), और मथुरा (07.8degC) सबसे ठंडे रहे। कानपुर में दिन का तापमान भी 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा और तेज धूप के बावजूद सर्दी बनी रही। हवा में अधिकतम 93% नमी के चलते सूरज ढलते ही गलन की स्थिति पैदा हो ग...