हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी चौराहे पर बनाया जा रहा कालू सिद्ध मंदिर जल्द उत्तर भारतीय नागर शैली में दिखाई देगा। देश के कई पुराने मंदिरों का निर्माण भी इसी वास्तुकला में किया गया है। जून पहले सप्ताह तक निर्माण कार्य पूरा कर यहां प्राण प्रतिष्ठा करने का लक्ष्य तय किया गया है। हल्द्वानी में सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण के चलते अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कालाढूंगी चौराहे पर दशकों से मौजूद कालू सिद्ध मंदिर को भी इसके लिए हटाया जाना है। इसके बगल में ही नए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण में उत्तर भारतीय नागर शैली का उपयोग किया जा रहा है। खजुराहो के मंदिर, कोर्णाक के सूर्य मंदिर के साथ उत्तराखंड में जागेश्वर धाम, बागनाथ मंदिर और लाखामंडल के मंदिरों का निर्माण इसी वास्तुकला में किया गया है। ऐसे में नया मंदिर होने के ब...