मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार की भूमि राजनीतिक रूप से कांग्रेस के लिए काफी उर्वर है। तिरहुत और मिथिला की धरती से होकर ही पटना और दिल्ली की सत्ता की राह खुलेगी। इसके लिए हमें अपने मैं को मारकर हम की संस्कृति अपनानी होगी, तभी हम आने वाले चुनावों में कांग्रेस को फिर खड़ा कर सकते हैं। यह बातें कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने शहर के रामदयालु स्मृति सभागार में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कही। अल्लावारू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, दो सौदागर फिर बिहार के लोगों को ठगने के लिए झूठ बेच रहे हैं। बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इनके झूठ के गुब्बारे को फोड़ने की जरूरत है। इसके लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर प...