वरीय संवाददाता, जून 24 -- उत्तर बिहार से पंजाब के अमृतसर जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों का मार्ग 27 जून से बदल जाएगा। पंजाब के जंडियाला में लांगर लूप लाइन पर 26 जून से 14 जुलाई तक एनआई वर्क होगा। इसको लेकर कर्मभूमि, सरयू यमुना, शहीद, जनसाधारण, जननायक सहित 27 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें 11 मेल-एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली हैं। उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक अमृतसर-व्यास के बदले ट्रेनें अमृतसर तरण तारण-व्यास होकर चलेंगी।ट्रेनों के नंबर व नाम तारीख 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस - 27 जून 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस - 2 व 9 जुलाई 04652 जयनगर-अमृतसर - 27, 29 जून व 2, 4, 6, 9, 11 व 13 जुलाई 14650/14674 अमृतसर-जयनगर - 27 से 30 जून, 01, 02, 05 व 14 जुलाई 14603 सहरसा-अमृतसर एक्स. - 27 जून 14673/14649 जयनगर अमृतसर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.