मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व थोक विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे श्रीराम बंका का निधन बुधवार की सुबह 11 बजे अखाड़ाघाट स्थित आवास पर हो गया। उनके निधन पर परिषद सदस्य, सूतापट्टी थोक विक्रेता एवं विभिन्न समाजिक संगठनों में शोक की लहर है। उनके अंतिम दर्शन को पूरे दिन लोगों की तांता लगा रहा। देर शाम सिकंदपुर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया ने कहा कि उनके निधन से परिषद को अपूरणीय क्षति हुई है। पूर्व महामंत्री सज्जन शर्मा ने कहा कि वे अंतिम समय तक परिषद को मार्गदर्शन देते रहे। परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार ने कहा कि श्रीराम बंका का सामाजिक संगठनों में पूरा योगदान रहा। थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट ...