मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में मंगलवार को एक समारोह कर पूर्व परिषद अध्यक्ष श्रीराम बंका को श्रद्धांजलि दी गई। परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए बंका के व्यवसायी जगत में और सामाजिक योगदान को याद किया। 89 वर्ष की आयु तक सामाजिक कार्यों में लगे रहने के बाद दो जुलाई को उनका निधन हो गया। भीमसेरिया ने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, मारवाड़ी व्यायामशाला, सत्यनारायण अतिथि भवन का सफल संचालन बंका ने करवाया। आज आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की तीनों इकाइयां नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। श्रद्धांजलि समारोह में पुरुषोत्तमलाल पोद्दार, गरीबनाथ बंका, सज्जन शर्मा, मुकेश रूंगटा, महेन्द्र तुलस्यान, रवि मोटानी, मुकेश...