गोपालगंज, अप्रैल 29 -- डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा जारी किया गया मौसम पूर्वानुमान अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की है संभावना गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी तीस अप्रैल से पांच मई तक के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, गोपालगंज सहित उत्तर बिहार के जिलों में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। 1 से 3 मई के बीच क्षेत्र के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की प्रबल संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान पूरवा दिशा से 13 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावन...