मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- इस बार विधानसभा चुनाव में उत्तर बिहार बड़ा अखाड़ा बनने जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन के साथ ही जन सुराज से भी बड़े कई नाम मैदान में उतरने की तैयारी में है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का नाम भी रेस में है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के फुलपरास से मैदान में उतरने की चर्चा चल रही है। इस बार वे दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी व परिवार से निकाले जाने के बाद बीते सितंबर में नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल बनाने वाले पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के भी तिरहुत के किसी सीट से उतरने की संभावना है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र नीतीश मिश्रा (भाजपा), पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद की पुत...