मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद उत्तर बिहार प्रांत की ओर से रविवार को एलएस कॉलेज स्थित परिषद संचालित स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग उपकरण का वितरण कार्यक्रम किया गया। इसमें उत्तर बिहार के 72 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण के लिए नाप लिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक रंजन कुमार एवं पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। परिषद के प्रांत महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव केके चौधरी के सहयोग से तीन माह से दिव्यांगों को पैर-हाथ देने के लिए अभियान चलाए जा रहे थे। एक माह बाद पैर-हाथ लगाने के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। यह उपकरण बाजार में 65-70 हजार रुपए में आते हैं, लेकिन परिषद पुणे से बनवाकर नि:शुल्क दे रही है। पुणे से आए महमूद अली ने कहा कि सेंटर से बड़ी संख्या म...