मधुबनी, मार्च 7 -- झंझारपुर। दो दिवसीय मार्तंड महोत्सव का उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार देर शाम दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान भास्कर साक्षात देव है और सभी के आराध्य हैं। वर्ष 2011 में जब औरंगाबाद जिला के प्रभारी हुआ करते थे उस समय वहां के सूर्य मंदिर में दक्षिण बिहार का बड़ा महोत्सव होता था। इस दौरान मन में जिज्ञासा जागी और परसा धाम सूर्य मंदिर में भी महोत्सव करने के लिए विभाग को पत्र लिखा। उसके बाद यह लगातार हो रहा है। इस बार से दो दिवसीय महोत्सव पर्यटन विभाग के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद महोत्सव में आने का मौका मिला है। आज के तिथि में उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा महोत्सव के रूप में विकसित हो रहा है। इसकी प्रसन्नता है। मंत्री ने कहा कि वह पर्यटन विभाग में जब तक मंत्री रहे...