मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर के माड़ीपुर इलाके में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के साथ ही उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के आर्किटेक्टों की बैठक हुई। इसमें नए प्रावधानों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए सीनियर आर्किटेक्ट व मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति के सदस्य विपुल कुमार सिंह ने कहा कि भवनों के निर्माण में नई तकनीकों के इस्तेमाल से लोगों को फायदा होगा। इस दौरान बिल्डिंग बायलॉज में हुए सुधारों पर भी चर्चा हुई। हाल ही में हुए विश्व आर्किटेक्ट दिवस की चर्चा करते हुए विपुल ने बताया कि आने वाले समय में उत्तर बिहार के आर्किटेक्ट नियमित एक प्लेटफॉर्म पर बैठकर नई तकनीकों के साथ अन्य पहलुओं पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। मौके पर आर्किटेक्ट राहुल राज ठाकुर, शानू प्रिया, सुमिता सिंह, आदर्श कुमार, दानिश स...