मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआएबीयू में शनिवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें चर्चा के बाद चार वर्षीय बीटेक फूड टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग कोर्स और लॉ में सेमेस्टर सिस्टम वाला सिलेबस पास किया गया। फूड टेक्नोलॉजी कोर्स में 40 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि उत्तर बिहार में अब भी पारंपरिक खेती होती है। पारंपरिक खेती करने वाला यह कोर्स किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा। फूड टेक्नोलॉजी का कोर्स करने वाले छात्र खेती को उन्नत बनाएंगे और किसानों की आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी। फूड टेक्नोलॉजी कोर्स का प्रस्ताव रसायन विभाग विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवेदुल हक ने पेश किया। प्रस्ताव के बाद कुछ सदस्यों ने कई सवाल भी उठा...