मधेपुरा, फरवरी 27 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। देवाधिदेव की नगरी बाबा सिंहेश्वर नगरी की नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला बुधवार से शुरू हो गया। एक महीने तक प्रशासनिक नियंत्रण में चलने वाले इस प्रसिद्ध मेला का डीएम तरनजोत सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया। डीएम ने अपने संबोधन में श्रृंगी ऋषि की यज्ञ भूमि सिंहेश्वर स्थान स्थित बाबा सिंहेश्वर नाथ महादेव का नमन किया। उन्होंने सिंहेश्वर की धार्मिक, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के बारे में बताया। डीएम ने कहा कि सिंहेश्वर मेला समिति और जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि इस मेला में आने वाले सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ सुरक्षा, मनोरंजक और आस्था से भरी धार्मिक यात्रा का आनंद उपलब्ध करायी जा सके। डीएम ने न्यास समिति के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा में पूर्ण किए गए विक...