सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- सीतामढ़ी। तिहार जेल में बंद उत्तर बिहार में आतंक का पर्याय माने जाने वाले विकास झा उर्फ कालिया गैंग का शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य विजय झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विजय एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था और जिले में फिर से किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस ने उसके निशानदेही पर एक पिस्टल, तीन गोली और 110 ग्राम चरस जैसे दिखने वाले मादक पदार्थ बरामद किया है। विजय झा पुनौरा गांव का निवासी है। पुनौरा थानाध्यक्ष अमन राज के बयान पर मामले में एफआईआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एफआईआर में विजय झा के अलावा गैंग का सरगना विकास झा उर्फ कालिया, नीरज पाठक उर्फ चायनीज झा और बिट्टू झा को आरोपित किया गया है। इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर दी गयी। इसमें बताया गया ...