हरिद्वार, मई 3 -- UP News Hindi: यूपी-उत्तर प्रदेश के कई शहरों से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर ही कई प्रकार की जीवनरक्षक दवाएं मिल सकेंगी। ऐसा होने पर रेल यात्रियों को काफी मदद मिलेगी तो दूसरी ओर, आपातकाली स्थिति में यात्रियों की जान भी बचाई जा सकेगी। य ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सफर के दौरान किसी बीमार व परेशानी के समय सबसे ज्यादा जरूरत दवा की रहती है। यात्री की सूचना पर रेलवे कंट्रोल रूम से डाक्टर व स्टाफ स्टेशन पर पहुंचकर यात्री का इलाज करता था। अब यात्री को तबीयत खराब होने पर जरूरी दवा का सामान रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएगा। रेलवे ने स्टेशनों पर अंग्रेजी दवा के लिए मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोलने को मंजूरी दे दी है। रेल मंडल में पहली बार मुरादाबाद, ...