बिजनौर, जनवरी 24 -- एसबीडी कालेज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध, पोस्टर, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेविकाओं में उत्तर प्रदेश के इतिहास, संस्कृति एवं विकास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा। प्रतियोगिता में छात्राओं तथा एनएसएस की स्वयंसेविकाओं इलमा, भावना, प्रिया चौहान, सेजल, शायना महक, उजेफा समेत अन्य छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों एवं विकास योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। वहीं निबंध,भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के गौरवशाली अतीत, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की संभावनाओं पर सारगर्भित विचार रखे गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर कु. नगमा प...