मेरठ, जून 10 -- अयोध्या में आयोजित अंडर 13 योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश स्टेट बैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मेरठ के बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। सचिव राजेश चौधरी ने बच्चों को व उनके अभिभावक को बधाई देते हुए बताया कि मेरठ के शिव पंवार व गर्विता त्रिपाठी ने अपनी अपनी स्पर्धा में पदक प्राप्त किये, जबकि बालिका युगुल की जोड़ी में गर्विता व वान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रितिका चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेरठ के शिव पवार व गाजियाबाद के समर्थ अग्रवाल की जोड़ी ने अंडर 13 बालक युगल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और गर्विता ने अंडर 13 गर्ल्स एकल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिव पंवार व गर्विता त्रिपाठी ने अपनी जीत का श्रेय कोच विशेष काकरान, भानु प्रताप और मेरठ ...