नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारत और यूरोपीय संघ के बीच में मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है। दुनिया के तमाम देशों में इस डील की चर्चा है। कई देशों ने इसकी तारीफ की है तो वहीं, दूसरी और अमेरिका ने इस डील को लेकर अपनी हल्की नाराजगी जाहिर की है। हालांकि भारत और यूरोपीय देशों में इस डील को बहुत उम्मीदों से देखा जा रहा है। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक इस डील के बाद भारत से यूरोपीय यूनियन को होने वाले निर्यात में 6.4 लाख करोड़ की वृद्धि होने की संभावना है। यह समझौता विभिन्न क्षेत्रों में बाजार तक पहुंच को और भी ज्यादा व्यापक बनाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के तहत 9,425 प्रोडक्ट्स लाइन्स से टैरिफ को हटाने और रेग्यूलेटरी एक्सेस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके तहत टेक्सटाइल, चमड़ा, रत्न एवं आभूषण, हस्तशिल्प और कृषि निर्यात के लिए भी नए अवसर खुले...