हमीरपुर, जनवरी 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को चौरा देवी मंदिर परिसर में विकसित उप्र, विकसित भारत की थीम पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन राज्यमंत्री, जलशक्ति विभाग एवं प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में चिकित्सा, पुलिस, सूचना, नेडा, उद्यान, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, कृषि, श्रम, क्रीड़ा, उद्योग, महिला कल्याण आदि द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज के ही दिन 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी। वर्तमान सरकार के नेतृत्व में आज हमारा प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश के रूप में बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। आज हम स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर सभी ...