लखनऊ, अप्रैल 23 -- -संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने का योगी सरकार का संकल्प हो रहा साकार -संस्कृत प्रतिभा खोज व संस्कृत अध्ययन प्रोत्साहन वृत्ति के तहत युवाओं को संस्कृत से जोड़ा जाएगा -upsanskritpratibhakhoj.com पर प्राप्त होगी संपूर्ण जानकारी -राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी प्रतिभाएं, प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये व तीन सांत्वना पुरस्कार 3000-3000 रुपये के दिए जाएंगे लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान जिला, मंडल व राज्य स्तर पर संस्कृत की जानकारी प्रतिभाओं की खोज करेगा। युवा प्रतिभाओं को योगी सरकार फिर राज्य स्तर पर पहचान दिलाएगी। संस्कृत प्रतिभा खोज व संस्कृत अध्ययन प्रोत्साहन वृत्ति के तहत युवाओं को इससे जोड़ा जाएगा। इसमें दो वर्ग कक्षा छह से 12 व स्नातक-स्नातकोत्...