प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने सालभर में ही पद छोड़ दिया है। उन्होंने 22 सितंबर को शासन को अपना इस्तीफा भेजा था जो शुक्रवार को स्वीकार कर लिया गया। शुक्रवार को ही दोपहर बाद आयोग के वरिष्ठतम सदस्य और न्यायिक सेवा के अधिकारी रहे रामसुचित ने प्रो. कीर्ति पांडेय से कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बड़ी उम्मीदों के साथ अध्यक्ष बनकर आईं प्रो. कीर्ति पांडेय ने वैसे तो व्यक्तिगत कारणों से अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने की बात लिखी है लेकिन उनकी असमय विदाई के पीछे आयोग के अंदरखाने की गुटबाजी और उनके काम न कर पाने को बड़ा कारण बताया जा रहा है। इस्तीफा स्वीकार होने के तुरंत बाद शुक्रवार हो ही नए अध्यक्ष के चयन के लिए विज्ञापन भी जारी हो गया। वहीं दूस...