लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में 14 से 19 जून तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। उत्तर प्रदेश आगरा के भानु सिंह ने जिआनशू और क्वानशू में कांस्य पदक हासिल किये। उत्तर प्रदेश पुलिस के रवि ने ननक्वान में स्वर्ण , रिषभ ने 100 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, श्रुति सरवैया ने 75 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, गौतम बुद्द नगर के गिन्नी ने अन्य स्टाइल में स्वर्ण और सिंगल वेपन में एक कांस्य, अभिषेक ने 90 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, दीपक लामा ने ताईचींक्वान में कांस्य, मेरठ के कृष ने 60 किलो भार वर्ग में अनिरुद्ध, 75 किलो भार वर्ग में साक्षी जोहरी ने ताईचींक्वान में कांस्य पदक हासिल किया। जौनपुर के अवनीश यादव ने 52 किलो भार वर्ग में कांस्य, संतोष ने 48 किलो...