कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का डॉ. अरुण कुमार केसरवानी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने इसका पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती ने बताया कि आज के चिकित्साकर्मियों को अपने दायित्यों का निर्वहन करने में लापरवाही नही करनी चाहिए, क्योंकि चिकित्सा कर्मी समाज का विशेष अंग है, उसका दर्जा सर्वोपरि है। इस कार्य में डॉ. अरुण केसरवानी की सहभागिता काफी अच्छी है जिसे देखते हुए संघ ने जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद डॉ. अरुण केसरवानी ने कहा कि आने वाले समय में कार्यकारिणी को विस्तार पूर्वक बढ़ाने के लिए ब्लॉक और जिला लेवल पर चुनाव कराएं जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...