प्रयागराज, मार्च 12 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया होली के बाद शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथियों की घोषणा बुधवार को कुलपति प्रो. सत्यकाम ने की। बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. पीके स्टालिन ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान होली के बाद 18 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र के अनुसार दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...