प्रयागराज, मई 24 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के सत्र जून 2025 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू होने जा रहीं हैं। परीक्षाएं 25 जून को समाप्त होंगी। खास बात यह है कि इस बार 22 कार्य दिवस में परीक्षा पूरी करा ली जाएंगी। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, झांसी, कानपुर, नोएडा, मेरठ, आगरा एवं अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध अध्ययन केंद्रों में नामांकित 71462 शिक्षार्थी प्रदेशभर में बनाए गए 159 केंद्रों में परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। जेल बंदी परीक्षार्थी के लिए केंद्रीय कारागारों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में आयोजित की जाएगी, जिसकी समयावधि तीन घंटे ...