मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के बीएमपी-6 के पास में प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारने में उत्तर प्रदेश के एक शराब कारोबारी की भूमिका सामने आई है। वीरेश को गोली मारने के लिए यूपी के एक शहर से शूटर को मुजफ्फरपुर भेजा गया था। हत्या के बाद दोनों शूटर वापस लौट गए। सीसीटीवी से चिह्नित हुए शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। शूटर की गिरफ्तारी होने के बाद यह जानकारी सामने आएगी कि शराब माफिया की प्लाईवुड व्यवसायी की दुश्मनी क्यों हुई थी। उससे व्यवसायी का क्या विवाद हुआ था। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले को पुलिस की विशेष टीम ने काफी हद तक सुलझा लिया है। वीरेश की हत्या करने के इरादे से दूसरे राज्य से शूटर को भेजा गया था। इसमें शराब धंधे का एंगल भ...