कटिहार, सितम्बर 20 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में काम के दौरान करंट लगने से कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड निवासी एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 10, पहाड़पुर पश्चिम टोला निवासी 24 वर्षीय शेख रमजू के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख रमजू लगभग पांच माह पूर्व रोजगार की तलाश में उत्तर प्रदेश गया था। जहां वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-100 में छत ढलाई के सेटरिंग का कार्य कर रहा था। बीते गुरुवार को काम के दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शेख रमजू अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। असमय पिता को खोने से बच्चों पर दुखों का...