बिजनौर, अक्टूबर 13 -- इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मान्यता संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन जनपद बिजनौर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी का सरकारी बोर्ड गठित करने की मांग की गई। रविवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मान्यता संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन जनपद बिजनौर की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक जुनैद अंसारी ने कहा कि राजस्थान राज्य की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी का सरकारी बोर्ड गठित होना चाहिए। लखनऊ में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी भाग लेंगे। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मान्य...