अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने की दिशा में संघर्ष समिति की वृहत बैठक लखनऊ में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के आवास पर हुई। बैठक में अलीगढ सहित 78 जिलों व 18 मंडलों के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल हुए। अध्यक्षता इंडियन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल के निदेशक डॉ. विनय कुमार शुक्ला ने की। अलीगढ़ मंडल के संयोजक डॉ. हरि सिंह यादव ने बताया कि मंत्री डॉ. संजय निषाद ने आश्वस्त किया कि राजस्थान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने के प्रयास तेजी से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार सृजन को लेकर गंभीर हैं और यह पद्धति युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी। अलीगढ़ से पहुंचे डॉ. आरके. गुप्ता सहित कई...