मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सरैया इलाके में उत्तर प्रदेश में बिक्री के नाम पर नकली शराब बन रही थी। मद्य निषेध विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नकली फैक्ट्री से एक पंचिंग मशीन, सेल इन उत्तरप्रदेश लिखे हुए महंगे ब्रांड की शराब के रैपर, खाली प्लास्टिक की बोतलें, ढक्कन और 32 लीटर स्प्रिट को टीम ने जब्त किया है। इस दौरान तीन शराब धंधेबाज धीरज कुमार, गोलु कुमार उर्फ कल्लू और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अन्य धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं। उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि सरैया थाना के चक...